मसूरी: गौमाता और गंगा की आवाज संसद तक पहुंचाने के लिए कथा वाचक गोपालमणी महाराज भी चुनाव मैदान में उतरे हैं। जिसको लेकर गोपालमणी महाराज अपने समर्थकों के साथ मसूरी पहुँचे। मसूरी के टिहरी बस अड्डे से लेकर किताब घर तक जनसंपर्क करते हुए उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की।
मसूरी में आयोजित पत्रकार वार्ता में गोपालमणी महाराज ने कहा कि, आज पहाड़ का युवा बेरोजगार है। जिससे युवा लगातार पहाड़ से पलायन कर रहे हैं। जिसकी वजह से गांव के गांव खाली हो रहे हैं। पूरे देश को हम बिजली और पानी दे रहे हैं लेकिन, हमारे पास ही बिजली और पानी नही है। उन्होने कहा कि गाय को माता का सम्मान दिलाने के लिये वह कई वर्षो से संघर्ष कर रहे हैं। इसी के चलते वे गंगा और गाय को यह सम्मान दिए जाने को लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि जनता उनके साथ खड़ी है। जनता का सहयोग मिला तो वे गाय और गंगा की बात संसद में मजबूती से उठाएंगे।