देहरादून: एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने बीकॉम, एमए और एमएससी के कई पेपर की तिथि बदल दी है। अब यह परीक्षाएं नई तिथि पर आयोजित की जाएंगी। गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की पांच दिसंबर को होने वाली परीक्षा अब 21 दिसंबर को होगी। बीकॉम तृतीय सेमेस्टर की छह दिसंबर को होने वाली परीक्षा अब 20 दिसंबर को होगी। बीकॉम तृतीय सेमेस्टर स्किल एनहांसमेंट की दोनों वैकल्पिक प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं 18 दिसंबर को होंगी। इसी प्रकार, एमए अंग्रेजी और संस्कृत तृतीय सेमेस्टर की छह दिसंबर को होने वाली परीक्षाएं अब 23 दिसंबर को होंगी। एमए के छात्र छह दिसंबर को यूजीसी नेट परीक्षा होने की वजह से इसकी तिथि बदलने की मांग कर रहे थे। विवि के इस फैसले से उन्हें राहत मिली है। एमए चित्रकला तृतीय सेमेस्टर की छह दिसंबर को होने वाली परीक्षा भी अब 16 दिसंबर को होगी। एमएससी पर्यावरण विज्ञान और हिमालीय एक्वेटिक बायोडाइवर्सिटी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा अब पांच दिसंबर के बजाए 17 दिसंबर को होगी। एमएससी मानव विज्ञान तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 10, 12 और 14 दिसंबर को होगी। एमएससी और एमए सांख्यिकी तृतीय सेमेस्टर की लीनियर मॉडल्स एंड एनालिसिस की परीक्षा 19 दिसंबर को होगी। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम सभी कॉलेजों को भेज दिया गया है।