खटीमा: खटीमा के गन्ना किसान अपने बकाया राशि के भुगतान नही होने से काफी परेशान हैं। कई गन्ना किसानों के आगे भुखमरी की नोबत तक आ चुकी है। वहीं किसानों का कहना है कि, खेतों में गन्ना पककर खड़ा है, लेकिन क्षेत्र के किसानों के गन्ना खरीद को लेकर सरकार की तरफ से कोई नीति नहीं आई है।
मामले को लेकर आज खटीमा के सैकड़ों किसान सहकारी गन्ना समिति पर एकत्र हुए और जमकर हंगामा काट सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिसके बाद सभी गन्ना किसानों ने तहसील परिसर में भी गन्ना लेकर प्रदर्शन किया।
आक्रोशित गन्ना किसानों का कहना था कि उनकी माली हालत बहुत खराब है इसलिये राज्य सरकार उनका बकाया 15 करोड़ का पंद्रह दिन में भुगतान करें। साथ ही खेतो में खड़े उनके गन्ने को सितारगंज चीनी मिल को बेचे जाने का प्रबंध करे। गन्ना किसानों ने कहा कि सरकार गन्ना किसानों को यह भी बताये कि वह आगामी सत्र में गन्ना बोये की नहीं?