देहरादून: गढ़ी कैंट स्थित दून वैली पब्लिक स्कूल पर कार्यवाही की गाज गिर सकती है। दरअसल स्कूल पर एक गैंगरेप पीडिता को प्रवेश देने से मना करने का आरोप लगा है।
मामले के अनुसार, उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग को 16 अक्टूबर को शिकायत मिली थी कि, दून वैली पब्लिक स्कूल गढ़ी कैंट में जीआरडी वर्ल्ड स्कूल की पीड़िता ने स्कूल में प्रवेश के लिए 27 सितंबर को आवेदन किया था, जिसको स्कूल प्रशासन ने यह कह कर रद्द कर दिया कि, स्कूल द्वारा एक गैंगरेप पीड़िता को प्रवेश नहीं दिया जा सकता।
मामले को गंभीरता से लेते हुए अब मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून को उक्त मामले की जाँच के निर्देश हुए हैं। साथ ही मामले की जांच रिपोर्ट 15 दिन के भीतर आयोग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये हैं। ऐसे में आगे की कार्यवाहीं जाँच रिपोर्ट के आधार पर ही होगी।