उत्तरकाशी : गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट शनिवार को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। पार्क के गेट अगले वर्ष एक अप्रैल को दोबारा खोले जाएंगे। वहीं इस वर्ष पार्क क्षेत्र में पहुंचे पर्यटकों की संख्या ने बीते एक दशक के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पार्क क्षेत्र में इस बार कुल 19 हजार 23 पर्यटक पहुंचे। पर्यटकों के पहुंचने से पार्क प्रशासन को इस बार करीब 40 लाख रुपये से अधिक राजस्व भी प्राप्त हुआ।
गंगोत्री नेशनल पार्क यहां मौजूद दुर्लभ वन्यजीवों व वनस्पतियों, उच्च हिमशिखरों व गोमुख (गंगोत्री) ग्लेशियर के लिए प्रसिद्ध है। पार्क प्रशासन के अनुसार वर्ष 2010 में 12 हजार 626, वर्ष 2011 में 15 हजार 367 व वर्ष 2012 में 16 हजार 386 पर्यटक पार्क में पहुंचे थे। वर्ष 2013 में आपदा के कारण वर्ष 2013- 14 में पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आई।