उत्तरकाशी: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 18 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर्व पर खुलेंगे। 17 अप्रैल को मुखवा से मां गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री के लिए रवाना होगी जबकि मां यमुना की उत्सव डोली 18 अप्रैल को ही सुबह उनके शीतकालीन स्थल खरसाली से यमुनोत्री धाम को रवाना होगी। इसको लेकर मंदिर समिति और प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।
प्रदेश में चारधाम यात्रा का काउंटडाउन भी शुरू हो गया है। मार्च का आधा वक्त चला गया है, इस लिहाज से सरकार के पास चारधाम यात्रा की तैयारियों के लिए अब कम ही समय बचा है। अप्रैल माह में सबसे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे। उसके बाद बाबा केदारनाथ और भगवान बद्रीविशाल के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। सरकार समेत प्रशासानिक अमला भी चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुट गया है।