गंदगी फैला रहा गढ़ी कैंट बोर्ड, पीसीबी ने जारी किया नोटिस

Please Share

देहरादून: छावनी क्षेत्र में गढ़ी कैंट बोर्ड कूड़ा निस्तारण की जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रहा है । उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने स्थलीय निरीक्षण में पाया कि लोगों के घरों से उठाया जा रहा कूड़ा ट्रेंचिंग ग्राउंड में बेतरतीब ढंग से डंप किया जा रहा है। इसको लेकर पीसीबी ने कैंट बोर्ड को नोटिस भेजा है।

इसका संज्ञान लेकर बोर्ड की टीम ने 14 नवंबर को ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया था। जिसमें सामने आया कि कैंट बोर्ड कूड़े का पृथक्करण किए बिना ही उसे खुले में डंप कर रहा है। डंपिंग यार्ड से क्षेत्र में किसी तरह की बीमारी न फैले, इसको लेकर भी किसी तरह के उपाय नहीं किए जा रहे।

पीसीबी ने नोटिस मुख्य अधिशासी अधिकारी (सीईओ) कैंट बोर्ड के नाम पर भेजा है। इसमें 15 दिन के भीतर सभी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। ऐसा न करने पर पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम 1986 एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम-2016 के अनुसार विधिक कार्रवाई की संस्तुति करने की चेतावनी भी दी गई है।

 

You May Also Like