हरिद्वार: जनपद में कांवड़ मेला खत्म हुए 4 दिन हो चुके हैं बावजूद कुछ जगह ऐसी है जहां अभी भी कूड़े के अंबार लगा हुआ हैं। नगर निगम प्रशासन ने सफाई अभियान चलाते हुए लगभग 80 प्रतिशत सफाई का कार्य सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से करा दिया है। नगर निगम प्रशासन ने युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया जिसमें स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया गया था। सबसे दुखद पहलू यह है कि नगर निगम के द्वारा पंतदीप में कांवड बाजार ठेके में दिया गया था जिसमें नियम शर्तों के मुताबिक ठेकेदार को साफ सफाई स्वयं करवानी थी लेकिन ठेकेदार ने भारी भरकम कमाई करने के बाद कूड़ा नहीं उठाया। जिससे पंतदीप मैदान कूड़े के ढेरों में तब्दील हो गया है।
नियमानुसार कूड़ा उठाना ठेकेदारों का ही दायित्व बनता है कि कांवड बाजार के बाद पंतदीप मैदान की साफ-सफाई करें लेकिन बाजार के खत्म होने के बावजूद भी अभी भी ठेकेदार के द्वारा सफाई नहीं कराये जाने से बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। वहीं जब इस संबंध में नगर आयुक्त ललित नारायणमिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले में कावड़ बाजार का जो ठेका जिस ठेकेदार को दिया गया था उसको एक नोटिस जारी कर दिया गया है। अगर वह निश्चित अवधि तक कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था नहीं करता है तो उसके ऊपर पेनल्टी लगाई जाएगी। वहीं सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार का कहना है कि ठेकेदार से वसूली की जाएगी और नगर निगम अपने संसाधनों से पंतदीप मैदान मे फैले कूड़े का निस्तारण कराएगा। गौरतलब है कि नगर निगम के द्वारा दिए गए पंतदीप कांवड़ बाजार के ठेके में नगर निगम के द्वारा यह हिदायत दी गई थी कि मेला खत्म होने के बाद ठेकेदार को साफ सफाई करनी होगी लेकिन ठेकेदार द्वारा ऐसा नहीं किया गया जिससे नगर निगम की परेशानियां बढ़ती नजर आ रही है।