देहरादून: गैरसैंण पर राजनीतिक गहमागहमी जारी है। वहीँ शीतकालीन सत्र गैरसैण में ना कराने को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत गैरसैण में एक दिवसीय उपवास करेंगे। त्रिवेंद्र सरकार ने ठण्ड का हवाला देकर गैरसैंण में शीतकालीन सत्र नहीं करने का फैसला किया था। अब हरीश रावत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, गैरसैण में सत्र नहीं कराने को लेकर नेता प्रतिपक्ष का नाम लेना सरकार का झूठ का दर्शाता है। जबकि, मेरी सरकार में व पूर्व में भी इंदिरा हृदयेश मंत्री पदों पर रही और उनकी सहमती से ही हम गैरसैंण में सत्र आयोजित करा सके थे।
वहीं इस विडियो में हरीश रावत काली चाय और काले भट्ट खाते नजर आ रहे हैं। इस पर उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, उन्हें भी पहाड़ी अखरोट और काले भट्ट का सेवन करना चाहिए, जो उन्हें भी स्वस्थ्य रखेगा।
झूठ के सिंग नहीं होते।
अच्छा होता आप सभी भी झूठ का रायता फैलाने की जगह उत्तराखण्डियत को बढ़ावा देते।(2/2) pic.twitter.com/4pY5iuuWvY— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 3, 2019