मुंबई: महाराष्ट्र के बुलधाना जिले में एक गाड़ी में फंसने के बाद दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बच्चे को गाड़ी से जीवित निकाला गया है, लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार शाम ग्वालिपुरा इलाके के रहने वाले ये तीनों बच्चे खेलने के लिए घर से निकले थे। लेकिन कुछ देर बाद जब इनके परिवार इन्हें नहीं ढूंढ पाए तो उन्होंने पुलिस शिकायत दर्ज करवाई। बाद में पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी। मंगलवार की रात दो बजे पुलिस को उसी इलाके में खड़ी एक गाड़ी में तीनों बच्चे बेहोशी की हालत में मिले। बच्चों को पास के सरकारी अस्पताल में तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया। जहां दो बच्चों अजीम शेख (3) और आदिल शेख जामिल (5) को मृत घोषित कर दिया गया। तीसरी बच्ची एक पांच साल की लड़की है। जो जीवित है और उसी अस्पताल में भर्ती है। यहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस को अंदेशा है कि बच्चों ने गाड़ी का दरवाजा खुला देखा होगा और उसमें घुस गए होंगे। इसके बाद उन्होंने दरवाजा बंद किया होगा। लेकिन दोबारा उसे नहीं खोल पाए होंगे, जिससे दम घुटने से उनकी मौत हो गई। मृत बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना में मामला दर्ज कर लिया गया है।