देहरादून, हरिद्वार व उधमसिंह नगर के पूरे ज़िलों में 10 मई तक पूर्ण कोविड कर्फ्यू

Please Share
देहरादून: मुख़्यमंती तीरथ सिंह रावत ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून, हरिद्वार व उधम सिंह नगर के पूरे ज़िलों में 10 मई, 2021 तक पूर्ण कोरोना कर्फ्यू लगाए जाने पर फैसला लिया गया है। कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया है कि बैठक में देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में पूर्ण रुप से कोविड कर्फ्यू लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। वहीं सभी नगर निगमों में भी कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा। जबकि नगर पालिका मुनि की रेती, स्वार्गा आश्रम और नैनीताल नगर पालिका में भी कोविड कर्फ्यू 10 मई तक लगाया जएगा।

यह भी पढ़ें: Video: कोविड को लेकर अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने की मीडिया ब्रीफिंग, कोविड संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर दी यह अहम जानकारी

सुबोध उनियाल ने कहा कि सभी जिलाधिकारियों को अधिकार दिए गए है कि वह अपने अनुसार जिले को लेकर निर्णय ले सकते हैं। टिहरी जिले के कोविड नियंत्रण को लेकर सुबोध उनियाल ने बताया कि टिहरी जिले में भी सभी कस्बों, सभी ब्लाक मुख्यालयों, तहसील मुख्यालयों, सारे नगर पालिका और नगर पंचायतों में कोविड कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि बैठक में सरकारी कार्यालयों को बंद करने पर भी चर्चा हुई लेकिन कोविड की लड़ाई को देखते हुए मैनपावर की आवश्यकता के अनुसार 50% कर्मचारियों के साथ सरकारी कार्यालयों को खोलने पर सहमति बनी है। जबकि कोविड-19 वाले इलाकों में राशन की दुकानों को अल्ट्रानेट डेज के तहत खोलने पर फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोविड के खिलाफ सहयोग के लिए की बड़े उद्योगपतियों से वार्ता, हर संभव सहयोग का मिला आश्वासन

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोविड-19 का कहर जारी: आज 127 मरीज़ों की मौत, 7783 नए कोविड-19 मरीज, स्वास्थ हुए मरीज़ों की आज की संख्या 4757, देहरादून में 2771 कोरोना पॉजिटिव

देहरादून, हरिद्वार व उधमसिंह नगर के पूरे ज़िलों में 10 मई तक पूर्ण कोविड कर्फ्यू 2 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like