देहरादून: फ्रांस ने रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में क्रोएशिया को 4-2 से शिकस्त देकर फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया है। फ्रांस के रूप में दुनिया को फुटबॉल का नया चैंपियन मिल गया है।
इस जीत में फ्रांस के कोच डिडिएर डेसचैम्प्स ने न सिर्फ अहम भूमिका निभाई बल्कि अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज करा लिया। दरअसल, 49 वर्षीय फ्रैंच कोच डेसचैम्प्स बतौर खिलाड़ी और कोच के रूप में वर्ल्ड कप जीतने वाले दुनिया के तीसरे शख्स बन गए हैं। इस दौरान फ्रांस और क्रोएशिया के राष्ट्रपति अपनी अपनी टीमों का जोश बढ़ाने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे। यह दूसरा मौका है जब फ्रांस वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहा है। इससे पहले 1998 में फ्रांस के महान फुटबॉलर जिनेडिन जिडान के शानदार खेल की दम पर उसने पहली बार वर्ल्डकप पर अपना कब्जा जमाया था। फीफा वर्ल्ड कप की जीत के बाद खिलाड़ियों में जश्न का जबर्दस्त माहौल देखने को मिला। वहीं हार के बाद भी क्रोएशिया की राष्ट्रपति ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।