नई दिल्ली: कोरोना के कारण देश में चौथी मौत के बाद सरकार हरकत में आई। जिसको देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 22 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की लैंडिंग पर रोक लगा दी है जो हफ्ते भर के लिए चलेगा। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की लैंडिंग पर लगाई गई यह रोक 22 मार्च से प्रभावी होगी। हफ्ते भर के लिए भारत में सभी अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
साथ ही 65 साल से अधिक उम्र के लोगों और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर में रहने का निर्देश दिया गया है। हालांकि मेडिकल स्टाफ और सरकारी कर्मचारियों को इससे छूट दी गई है। इस संबंध में केंद्र सरकार की तरफ से सभी राज्यों को कहा गया कि वे उचित दिशा-निर्देश जारी करे। इसके साथ ही राज्य सरकारों से कहा गया है कि वे सभी निजी संस्थानों को इस बात के भी निर्देश दें कि वे कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहें। इसमें केवल इमरजेंसी और आवश्यक सेवा में लगे कर्मचारियों को ही छूट मिलेगी।