रुड़की: मंगलौर पुलिस ने फॉरेस्ट भर्ती परीक्षा में नकल कराने का झांसा देने के मामले में सरगना मुकेश सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि मंगलौर के नारसन खुर्द में चल रहे कोचिंग सेंटर चलाने वाले मुकेश सैनी द्वारा फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल कराने का झांसा देने का मामला सामने आया था। जिसमें दो युवकों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी। साथ ही संचालक मुकेश सैनी समेत आठ लोगों पर एक लाख रुपये लेकर नकल कराने का झांसा देने की भी शिकायत की थी।
इस मामले में मंगलौर कोतवाली में मुकेश सैनी समेत आठ पर केस दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच सीओ लक्सर अभिनव वर्मा को दी गई थी। तभी से पुलिस फरार चल रहे गिरोह के सरगना मुकेश सैनी समेत अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। जिसके बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर रात आरोपी मुकेश सैनी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी से कई राज का खुलासा हुआ है। आरोपी ने कई युवकों से अन्य विभाग की परीक्षा में नकल कराने का झांसा देकर मोटी रकम ली थी।