देहरादून : भाजपा सरकार इस बार बजट सत्र दो स्थानों पर आयोजित करने जा रही है। उत्तराखण्ड के इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई बजट सत्र देहरादून और गैरसैंण में संयुक्त रूप से आयोजित किया जायेगा। गौरतलब है कि गैरसैंण के मुद्दे पर जनता का भावनात्मक रूप से जुड़े होने के कारण राजनीती होती आई है।
हेल्लो उत्तराखंड न्यूज़ से बात करते हुए वित्त मंत्री प्रकाश पन्त ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा सत्र कराने का प्रस्ताव विधानसभा को भेजा जा चुका है। इस प्रस्ताव के अनुसार 20 फरवरी से 23 फरवरी तक सत्र देहरादून विधानसभा में होगा। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी और राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। इसके बाद 14 मार्च से 28 मार्च तक सत्र गैरसैंण में होगा। गैरसैंण में ही बजट सदन के पटल पर रखा जाएगा और वहीं पर पारित कराया जाएगा।