मुंबई: मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को एयर इंडिया की कर्मचारी के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, यहां एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस फ्लाइट का दरवाजा बंद करते वक्त नीचे गिर पड़ी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। एयर इंडिया ने इस घटना की पुष्टि की है।
An Air India air hostess fell off a Mumbai-Delhi flight this morning. She has been admitted to Mumbai's Nanavati hospital. pic.twitter.com/9XRPyryIGz
— ANI (@ANI) October 15, 2018
जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया का विमान एआई-864 मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था, तभी यह हादसा हुआ। महिला क्रू मेंबर दरवाजा बंद करने के दौरान विमान से नीचे गिर गईं। बताया जा रहा है कि उनके पैर में फ्रैक्चर है। हालांकि वो फ्लाइट से कैसे गिरीं, इसपर एयर इंडिया की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
बता दें कि इससे कुछ दिन पहले भी एयर इंडिया एक और हादसे का शिकार हो गया था। शुक्रवार को तिरुचिरापल्ली से दुबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट टेक ऑफ के वक्त दीवार से टकरा गई थी। गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह का नुकसान नहीं रहा और फ्लाइट में मौजूद सभी 136 यात्री सुरक्षित थे। दीवार से टकराने का कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट जाना बताया जा रहा था।