देहरादून : चुनावी समर में भाजपा के स्टार प्रचारक गृह मंत्री राजनाथ सिंह लोगों के अंदर जोश भरने उत्तराखंड के गोपेश्वर पहुंचे। इस दौरान फ्लाइंग टीम ने आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली। हालांकि, हेलीकाप्टर में ऐसी कोई चीज नहीं मिली जिसे आचार संहिता का उल्लंघन माना जाए। राजनाथ सिंह आज उत्तराखंड दौरे पर हैं। उन्होंने पिथौरागढ़, गोपेश्वर और कोटद्वार में चुनावी सभाओं को संबोधित किया।
दरअसल, निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश हैं कि आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित किया जाए। चुनाव प्रचार के दौरान पउनके हेलीकॉप्टर से उतरते ही चेकिंग शुरू कर दी। ऐसा देखकर वहां मौजूद लोग कुछ देर के लिए तो हैरान रह गए, लेकिन बाद में हकीकत सामने आई। चुनाव प्रचार प्रयोग में लाये जा रहे हेलीकॉप्टरों की भी तलाशी के निर्देश चुनाव आयोग ने दिए हैं। जिला उड़नदस्ता टीम चमोली के प्रभारी व अधिशासी अभियंता एडीबी दीपक कुमार के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम के सदस्यों ने पुलिस मैदान में खड़े गृहमंत्री के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली।