जम्मू : आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन को 29 घंटे से भी ज्यादा का समय बीत चुका है। जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप पर हुए फिदायीन हमले में सेना ने तीन आतंकी ढेर कर दिए गए हैं। सेना ने कुल 3 आतंकियों को मार गिराया है जबकि 1 या 2 आतंकियों के अब भी छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। इस ऑपरेशन में 5 जवान शहीद हो गए हैं, जिनमें 2 जेसीओ शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान एक नागरिक की भी मौत हो गई है। इस ऑपरेशन की निगरानी आर्मी चीफ बिपिन रावत खुद कर रहे हैं। बीते शनिवार देर रात ही वह जम्मू पहुंच गए थे।
सेना की वर्दी में आए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने शनिवार तड़के सुंजवान के सैन्य शिविर पर धावा बोल दिया। इस हमले में पांच सैनिक शहीद हो गए और महिलाओं, बच्चों सहित 11 अन्य लोग घायल हो गए। माना जाता है कि पिछले गेट से अंदर आने के बाद वे पास ही स्थित फौजियों के घरों में अलग-अलग जगह छिप गए। जिस तरह रिहायशी इलाके को निशाना बनाया गया, उससे लगता है कि इनके मंसूबे भारी नुकसान पहुंचाने के थे।