देहरादून : सोमवार रात दून पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। छेड़छाड़ और अपहरण मामले में पुलिस द्वारा एक नाबालिक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि पिछले दिनों रायपुर के मयूर विहार में युवती से छेड़छाड़ और अपहरण की कोशिश तथा कैंट कोतवाली क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ के मामले सामने आये थे। सीसीटीवी फुटेज में दोनों घटनाओं में एक ही टाटा सूमो नजर आई थी। इन दोनों घटना के बाद पुलिस मामले पर नजर रखे हुए थी।
रात करीब 6 बजकर 20मिनट पर कैंट कोतवाली के दारोगा नवनीत भंडारी अपनी टीम के साथ आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर थे। इसी बीच पुलिस द्वारा एक संदिग्ध सूमो को रोकने का प्रयास किया, लेकिन सूमो सवार युवक बैरियर को तोड़ते हुए आगे निकल गए। दारोगा भंडारी ने अपनी प्राइवेट कार और दो सिपाहियों ने बाइक से सूमो का पीछा किया। चंद्रबनी में पुलिस ने बदमाशों को घेरा पर बदमाश चंद पुलिसकर्मियों पर भारी पड़ गए। इसी बीच वहां ग्रामीणों ने आगे आकर उन्हें दबोच लिया। पुलिस पर जानलेवा हमला की खबर पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। देर रात आरोपियों का मेडिकल कराकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपियों की पहचान रईश पुत्र शामद, सावेज पुत्र महमूद, नसीम पुत्र हमीद और एजाज पुत्र दिलशाद के रूप में हुई है। चारों बदमाश गंदेवड़ा, फतेहपुर, सहारनपुर के रहने वाले हैं, जबिक पांचवा आरोपी नाबालिग है।