सुभारती मेडिकल कालेज के 150 छात्रो को बड़ी राहत

Please Share
सुभारती मेडिकल कालेज के 150 छात्रो को बड़ी राहत 2 Hello Uttarakhand News »नैनीताल: हाई कोर्ट ने सुभारती मेडिकल कालेज देहरादून के 150 छात्रो को बड़ी राहत देते हुए आज से ही कालेज में क्लास चलाने के आदेश दे दिए हैं। यह आदेश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने दिया है।दरअसल हितेश भट्ट व 149 छात्रों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि वे नीट क्वालीफाइड है और उनका एडमिशन सुभारती मेडिकल कालेज देहरादून में हुआ है। लेकिन पिछले दो माह से क्लासेज नहीं चल रही हैं, जिसके कारण उनका शैक्षणिक सत्र लेट हो रहा है।बता दें कि याचिकर्ताओ ने याचिका के माध्यम से बताया था कि उनका डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन के साथ एक एग्रीमेंट हुआ था, लेकिन कालेज उस एग्रीमेंट को न मानकर उनसे दूसरा अग्रीमेंट भरने को कह रही थी जो नीमों के विरुद्ध है क्योंकि दो बार एग्रीमेंट बरना गलत है।साथ ही कालेज का कहना था कि उन्ही छात्रों को एडमिशन दिया जायेगा जो कालेज के साथ एग्रीमेंट करेंगे। जिसके कारण कॉलेज में पिछले दो माह से पढाई की पूरी प्रक्रिया ठप पड़ी हुई थी।

You May Also Like

Leave a Reply