नई दिल्ली: आज पूरा विश्व ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मना रहा है, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में 35 हजार लोगों के साथ करीब 45 मिनट तक योगासन किया, वैसे तो पीएम मोदी के योग करने की कई तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हैं लेकिन उनके योग और उनके भाषण के अलावा भी एक और चीज की चर्चा इस वक्त जोर-शोर से हो रही है और वो है मोदी का ‘गमछा’, जिसके साथ पीएम ने लगातार तीसरे साल योग किया है।
ये मोदी का पसंदीदा गमछा है, इस गमछे को पसंदीदा इसलिए कहेंगे क्योंकि पिछले तीन योग दिवस पर मोदी इसी डिजाइन का गमछा पहन रहे हैं, पिछले साल भी इस ‘गमछे’ की काफी बातें हुई थीं, भले ही पीएम नरेंद्र मोदी की कितनी भी आलोचना विरोधीगण करें लेकिन इस बात से वो भी इत्तफाक रखते हैं कि पंडित नेहरू के बाद अगर देश के किसी पीएम के कपड़ों की बात होती है तो वो नरेंद्र दामोदरदास मोदी ही हैं। साल 2014 में पीएम की कुर्सी पर बैठने के बाद मोदी स्टाइल का कुर्ता जबरदस्त फैशन ट्रेंड में रहा था,नेहरू जैकट के बाद युवाओं के बीच मोदी के कुर्ते की डिमांड अचानक से बढ़ गई थी, जिसने देसी फैशन को एक नई ऊंचाई प्रदान की।