नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे दामों से आम लोगों को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है। शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 12 पैसे बढ़कर 82.48 रुपये प्रति लीटर हो गए। वहीं, डीजल का दाम लगातार छठे दिन की वृद्धि के साथ 74.90 रुपये प्रति लीटर हो गया।
मुंबई में भी शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई और देश की आर्थिक राजधानी में पेट्रोल 87.94 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, डीजल 78.51 रुपये प्रति लीटर हो गया।
Petrol and diesel prices in #Delhi are Rs 82.48 per litre (increase by Rs 0.12) and Rs 74.90 (increase by Rs 0.28) respectively. Petrol and diesel prices in #Mumbai are Rs 87.94 per litre (increase by Rs 0.12) and Rs 78.51 per litre (increase by Rs 0.29) respectively. pic.twitter.com/a6xLXlTH6y
— ANI (@ANI) October 12, 2018
तेल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी के कारण मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। साथ ही लोगों में भी सरकार के खिलाफ नाराजगी देखने को मिल रही है। बढ़ती कीमतों पर लोगों को मामूली राहत देते हुए केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले पेट्रोल-डीजल के दाम 2.50 रुपए कम जरुर किए, लेकिन आम आदमी को इससे न के बराबर राहत मिलने वाली है। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की आसमान छू रही कीमत और डॉलर के मुकाबले कमजोर होता रुपए का असर तेल की कीमतों पर पड़ रही है।