नई दिल्ली: जहां एक ओर पेट्रोल की कीमतों में लगातार इजाफ हो रह है तो वहीं डीजल की कीमतों से फिलहाल लोगों को राहत मिलती नजर आ रही है। शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे प्रति लीटर का इजाफा दर्ज किया गया। वहीं डीजल के दामों में लगातार तीसरे दिन कोई इजाफा नहीं हुआ। पिछले तीन दिनों से डीजल की कीमतें 73.87 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैं। जबकि पेट्रोल बढ़कर 82.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
वहीं मुंबई में भी पेट्रोल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है जिससे लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है। यहां शनिवार को पेट्रोल के दामों में 11 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। शनिवार के पेट्रोल की कीमतें मुंबई में 89.80 रुपये प्रति लीटर हो गईं. जबकि डीजल के दामों में मुंबई में भी कोई इजाफा नहीं हुआ। यहां डीजल 78.42 रुपये प्रति लीटर की दर पर ही स्थिर रहा।