वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट का पिटारा खुलेगा आज

Please Share

दिल्ली: गुरुवार सुबह वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में मोदी सरकार का पांचवां बजट पेश किया। उनके द्वारा पेश किया जाने वाला यह बजट मोदी सरकार का अंतिम पूर्ण बजट है। बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली अपने आवास से निकलकर संसद भवन के नॉर्थ ब्लाॉक में स्थित अपने मंत्रालय से बजट का पिटारा लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने के बाद संसद भवन पहुंच चुके हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि मोदी सरकार बजट में कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है। बहरहाल देखना दिलचस्प होगा कि देश की जनता के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली के पिटारे से क्या कुछ खास निकलकर आता है। 

उनकी कोशिश अर्थव्यवस्था की सेहत सुधारने और अगले आम चुनाव से पहले जनता की उम्मीदों को साधने की होगी। साथ ही आयकरए कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की बाट जोह रहे मध्यम वर्ग व उद्योग जगत के साथ ही किसानों के लिए भी खजाना खोल सकते हैं। सरकार के कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट से हर वर्ग को राहत की उम्मीद है। हालांकि खजाने को मजबूत बनाने के लिए कुछ सरकार कुछ झटके भी दे सकती  है। दिसंबर तक आठ राज्यों के विधानसभा चुनाव और अगले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर वित्त मंत्री अरुण जेटली बजट में आयकर में रियायत, रोजगार सृजन, कृषि क्षेत्र के लिए अहम घोषणाएं कर सकते हैं। महंगाई काबू में करने के लिए पेट्रोलियम उत्पादों में शुल्क घटाने का ऐलान भी हो सकता है।

वित्त मंत्री के बजट भाषण की कुछ खास बात

  • हमने पॉलिसी पैरालिसिस को बदल डाला है
  • हमने बुनियादी संरचनात्‍मक सुधार किए हैं
  • नोटबंदी ने काले पैसे में कमी
  • दूसरे दौर में 5 फीसदी विकास दर की उम्‍मीद
  • 3 फीसदी की विकास दर बदलाव का इशारा
  • जल्‍द ही हम पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्‍था होंगे
  • हमारी अर्थव्‍यवस्‍था सातवीं बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था
  • ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत करेंगे
  • इस साल खेती को मजबूत करने पर ध्‍यान
  • हमारे आने के बाद अर्थव्‍यवस्‍था बेहतर हुई
  • रोजमर्रा की जिंदगी में सरकारी दखल कम से कम करने की कोशिश
  • उज्‍ज्‍वला और सौभाग्‍य से बिजली और गैस
  • ट्रेन और विमान टिकट ऑनलाइन करने का प्रबंध
  • गरीबों और मध्‍य वर्ग को होमलोन में राहत
  • दो-तीन दिन में पासपोर्ट से समय की बचत
  • नौकरियों में इंटरव्‍यू से समय की बचत

 

You May Also Like

Leave a Reply