फिल्म शूटिंग के लिए सरकार द्वारा दिया जाएगा भरपूर सहयोग

Please Share

देहरादून: फिल्म निर्देशक नारायण सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान फिल्म प्रोड्यूसर नितिन चन्द्रचूड, रति शंकर त्रिपाठी, सुमित अद्लखा और प्रमोद राणा उपस्थित थे। सीएम से मुलाकात के दौरान फिल्म निर्देशक ने टिहरी में चल रही उनकी फिल्म ‘‘बिजली गुल मीटर चालू’’ की शूटिंग के लिए राज्य सरकार के मिले सहयोग पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

बता दें कि, फिल्म ‘‘बिजली गुल मीटर चालू’’ 31 अगस्त फिल्म शूटिंग के लिए सरकार द्वारा दिया जाएगा भरपूर सहयोग 2 Hello Uttarakhand News »2018 को रिलीज होगी। इस दौरान फिल्म निर्देशक ने कहा कि  उत्तराखण्ड के युवाओं में प्रतिभाएं बहुत हैं, बस उन्हें अवसर देने की जरूरत है। वहीं इस मुलाकात के दौरान त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड का वातावरण एवं प्राकृतिक सौंदर्य फिल्म की शूटिंग के लिए अनुकूल है। साथ ही ऑल वेदर रोड बनने के बाद प्रदेश में कनेक्टिविटी की  अच्छी सुविधा से फिल्म शूटिंग के लिए प्रदेश में और अधिक अवसर बढ़ेंगें। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार प्रदेश में फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि फिल्म जगत के सभी लोगों को प्रदेश में फिल्मांकन के लिए राज्य सरकार द्वारा भरपूर सहयोग दिया जायेगा। फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने शूटिंग का शुल्क पूर्ण रूप से हटा दिया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘‘13 डिस्ट्रिक 13 न्यू डेस्टिनेशन’’ की राज्य सरकार की परिकल्पना है। प्रत्येक जिले में एक-एक डेस्टिनेशन का चयन कर विकसित किया जा रहा है।

 

You May Also Like