देहरादून। ट्रांसपोर्टर प्रकाश पाण्डे की मौत के बाद राज्य भर में जमकर राजनीति हो रही है। विपक्षी पार्टियां सूबे की बीजेपी सरकार को खूब कोस रही है। देहरादून, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और हल्द्वानी में विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी की सरकार पर हत्या का आरोप लगाया है।
देहरादून के गाँधी पार्क में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारे बजी की। वहीँ रानीखेत में भी कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। उधर पिथौरागढ़ में प्रकाश पांडे की मौत के बाद कांग्रेस पार्टी सरकार पर हमलावर हुई तो धारचूला विधायक हरीश धामी ने इसके लिए मंत्री सुबोध उनियाल को जिम्मेदार ठहराया। धामी ने कहा कि जनता दरवार में अगर मंत्री उनियाल उदारता दिखाते तो ट्रांसपोर्टर को बचाया जा सकता था। साथी ही धामी ने उनियाल को मंत्री पद से हटाने की मांग की है। जबकि आम आदमी पार्टी ने भी प्रदेश की बीजेपी सरकार की व्यापार नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। पार्टी के प्रदेश सचिव राजेश बहुगुणा ने बीजेपी सरकार पर वार करते हुए कहा कि प्रकाश की मौत का कारण नोटबंदी और जीएसटी के दुष्परिणाम है।