मसूरी: आयुर्वेदिक कॉलेजों की फीस बढ़ाने को लेकर आज मसूरी के शहीद भगत सिंह चौक पर एकत्रित होकर कांग्रेसियों ने उत्तराखंड सरकार मुर्दाबाद, त्रिवेन्द्र सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाकर उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन कर नारेबाजी की। युवा कांग्रेस अध्यक्ष वसीम खान का कहना है, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की थी उससे लोगों के कारोबार पर भारी असर पड़ा था। उसी तरीके से राज्य सरकार ने आयुर्वेदिक कॉलेजों की फीस साठ हजार से बढाकर ढाई लाख की है। जिससे लोगों को अपने परिवार का पालन पोषण करने में भारी परेशानीयां हो रही है। उन्होंने बाबा रामदेव रमेश पोखरियाल निशंक और हरक सिंह रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि इन बड़े नेताओं की सह पर ये फ़ीस बढोतरी हुई है। और इन्ही बड़े नेताओं के ये कॉलेज है उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है, तो हम इससे भी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।