पिथौरागढ़: प्रदेश के आयुर्वेदिक मेडिकल संस्थानों में शुल्क वृद्धि के खिलाफ एनएसयूआई ने आज पिथौरागढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि आयुर्वेदिक मेडिकल कालेजों में 250 फीसदी फीस बढ़ा दी गयी है। जिससे गरीब घर के बच्चों का डाक्टर बनने का सपना चकनाचूर हो गया है।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सरकार से जल्द ही शुल्क वृद्धि वापस लेने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने प्रदेश भर में सड़को में उतरकर सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है। एनएसयूआई का आरोप है कि प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार जनविरोधी फैसले ले रही है। जिनका सीधा असर प्रदेश के युवाओं और आम जनता पर पड़ रहा हैं।