लंदन: वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने रविवार को सेंटर कोर्ट पर खेले गए फाइनल में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को मात देकर विंबलडन का खिताब अपने नाम कर लिया है। जोकोविक ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में फेडरर को रोमांचक मुकाबले में 7-6 (7-5), 1-6, 7-6 (7-4), 4-6,13-12 (7-3) से मात दी। यह मैच चार घंटे 55 मिनट तक चला।
यह जोकोविक का कुल 16 ग्रैंड स्लैम खिताब और पांचवां विंबलडन खिताब है। फेडरर 21वां ग्रैंड स्लैम और नौवां विंबलडऩ खिताब जीतने से चूक गए। सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में जोकोविच से आगे सिर्फ राफेल नडाल (18) और रॉजर फेडरर (20) हैं।
Unbelievable. Unshakeable. Unstoppable.@DjokerNole wins his fifth #Wimbledon title in an instant classic, defeating Roger Federer 7-6(5), 1-6, 7-6(4), 4-6, 13-12(3) #JoinTheStory pic.twitter.com/S2Mx1yyJ3M
— Wimbledon (@Wimbledon) July 14, 2019