नई दिल्ली: कोरोना वायरस अब चीन में उतनी तेज़ी से नहीं बढ़ रहा जितना दूसरे देशों में फैलता जा रहा है। ये वायरस अब तक 60 से ज़्यादा देशों में फैल चुका है।
वहीं फ्रांस के राष्ट्पति प्रिसिडेंट मैक्रोन ने भी अपने सभी समकक्षों को अब नमस्ते करना शरू किया है। उनका कहना है कि यह एक सुंदर इशारा के साथ बधाई देने जैसा है जिसे उन्होंने 2018 में अपनी भारत यात्रा से बरकरार रखा है।
इसके साथ ही लंदन में भी नमस्ते करना का चलन बहुत तेजी से बड़ रहा है। लोगों ने कोरोना वायरस के डर से भारत की सभ्यता को अपनाना शुरू किया है।
देखें वीडियो
Président Macron has decided to greet all his counterparts with a namaste, a graceful gesture that he has retained from his India visit in 2018 pic.twitter.com/OksoKjW7V8
— Emmanuel Lenain (@FranceinIndia) March 11, 2020