देहरादून : भारतीय खाद्य निगम में एक फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें भर्ती के नाम पर एक फर्जी वेबसाइट चलाई जा रही है। इस फर्जी वेबसाइट में 45 हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। एफसीआई में क्लर्क, सहायक, चपरासी, गेट कीपर और चौकीदार के 45 हजार पदों पर www.fciindia.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं।
एफसीआई के एजीएम वीके यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि एफसीआई से मिलती जुलती वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ आवेदन के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। एफसीआई ने युवाओं से इस संबंध में सतर्क रहने की अपील की है। एफसीआई के नाम से बनी ये वेबसाइट बिल्कुल एफसीसआई जैसी नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि इस वेबसाइट पर युवाओं द्वारा कई आवेदन भी किये जा चुके हैं। साथ ही ऑनलाइन फीस भी जमा की जा रही है। एफसीआई ने इस संबंध में साफ किया है कि निगम की तरफ से कोई भी भर्ती प्रक्रिया नहीं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि ये वेबसाइट एक फर्जी वेबसाइट है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। वहीं दिल्ली मुख्यालय ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। साथ ही इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।