हरिद्वार: प्रदेश की धर्मनगरी में फर्जी शिक्षक नियुक्ति मामले में एसआईटी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गढ़मीरपुर रानीपुर स्थित भीमराव आंबेडकर इंटर कॉलेज की प्रबंधक, प्रधानाचार्य समेत एक ही परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि स्कूल को सरकार की ओर से मान्यता मिलने के बाद इन सबकी बैक डेट में नियुक्ति दर्शाई गई थी। बताया जा रहा है कि परिवार के मुखिया की गिरफ्तारी पर स्टे होने के कारण उसके खिलाफ एसआईटी चार्जशीट भेजने की तैयारी कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नौ सितंबर, 2017 को रमेश कुमार, निवासी जगजीतपुर कनखल ने कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि भीमराव आंबेडकर इंटर कॉलेज गढ़मीरपुर में उसकी प्रबंधक के पद पर फर्जी नियुक्ति दर्शाई गई है। तहरीर में यह भी आरोप लगाया था कि कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति नियमानुसार नहीं की गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच के लिए एसआईटी गठित की थी। एएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसआईटी की जांच के दौरान सामने आया कि करीब 14 से 15 शिक्षकों की नियुक्ति नियमानुसार नहीं हुई। सभी की बैक डेट में नियुक्ति दर्शाई गई है।