देहरादून में फर्जी फाइनेंस कंपनी ने लाखों का गबन कर पीडित को धमकाया, मुकदमा दर्ज

Please Share

देहरादूनः प्रदेश में धोखाधड़ी और लूट के कई मामले सामने आ रहे हैं। फर्जी फाइनेंस कंपनी और किट्टी के नाम पर लोगों को झांसा देकर लाखों की ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र से अंतर्गत सामने आया है। आरोप है कि, एक फर्जी फाइनेंस कंपनी ने लाखों रूपए लिए और ब्याज सहित लौटाने का वादा किया था। लेकिन तय समय होने पर वह मुकर गए और पीडित को धमकाने लगे। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, नेहरू कॉलोनी निवासी ओम प्रकाश जुयाल पुत्र पितांबर जुयाल नेहरू कॉलोनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि, राजेश शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी नवादा एवं सरिता शर्मा पत्नी राजेश शर्मा निवासी नवादा ने सरिता क्रेडिट केयर नाम की फाइनेंस कंपनी खोली थी, जिसमें प्रतिमाह 7,500 रुपए देकर 16 किस्तों में कुल 1,20,000 जमा किए। फाइनेंस कंपनी ने ब्याज सहित पैसा वापस देना था लेकिन जब पैसा वापस देने की बात आई तो फाइनेंस कंपनी के मालिक राजेश शर्मा एवं सरिता शर्मा ने पैसा लौटाने से मना कर दिया। साथ ही पीडित को धमकाने लगे।

उक्त शिकायत के बाद पुलिस ने पीडित की तहरीर के आधार पर राजेश शर्मा और पत्नी सरिता शर्मा के विरुद्ध फर्जी फाइनेंस कंपनी खोलने व पैसे ना लौटाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

You May Also Like