पिथौरागढ़: मंगलवार को जिला मुख्यालय में किसान संगठन ने गैरसैण विधानसभा सत्र के दौरान किसानों की कर्जमाफी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारी किसानो का कहना है कि सरकार को गैरसैण में आयोजित विधानसभा सत्र के दौरान ही प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ़ कर अपना वादा पूरा करना चाहिए। साथ ही किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार किसानों के कर्ज माफ़ी पर कोई फैसला नहीं लेती है, तो वे पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
किसानों ने सरकार को अपना चुनावी वादा याद दिलाते हुए कहा कि चुनाव के वक्त किसानो से कर्जमाफी का वादा करते हुए वे सत्ता में पहुंचे। लेकिन सत्ता में आने के बाद किसानो की अनदेखी करना अन्यायपूर्ण व्यवहार है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और राज्य सरकार को केंद्र का पूरा साथ मिल रहा है। ऐसे में सरकार को किसानो की भावनाओ और उनकी परिस्थितियों को समझते हुए जल्द ही उनके कर्ज माफ़ करने चाहिए। आपको बता दें कि ज़िले के किसान लम्बे समय से कर्जमाफी की मांग को लेकर आंदोलनरत है, जबकि पिछले वर्ष कृषि ऋण न चुका पाने के कारण कर्ज से परेशान होकर बेरीनाग तहसील के एक किसान ने आत्महत्या भी कर ली थी।