बागेश्वर: बागेश्वर में पुलिस टीम को बड़ी सफ़लता हाथ लगी है। परिवहन विभाग की फर्जी वेबसाइट के जरिये टैक्स चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है। एआरटीओ बागेश्वर द्वारा पिथौरागढ़ एनएच पर चैकिंग के दौरान पंजाब नम्बर की एक स्विफ्ट डिजायर कार की जाँच में मामले का खुलासा हुआ। यह गिरोह अन्य राज्यों से उत्तराखण्ड में प्रवेश करने वाली निजी गाड़ियों से परिवहन विभाग की फ़र्जी वेबसाइट बनाकर टैक्स के रूप में अवैध वसूली करते थे। उक्त युवक को उत्तरप्रदेश के हापुड़ बायपास के होटल से लेपटॉप व अन्य उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही अभियुक्त से किसी बड़े गिरोह से जुड़ने की पूछताछ की जा रही है। वहीँ उसका एक अन्य साथी अभी फरार चल रहा है। मामले में आरोपी के ख़िलाफ़ बागेश्वर कोतवाली में 420/467/468/471 के तहत मुक़दमा दर्ज कर किया गया है।