बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है। यहाँ 12 मई को मतदान होना है, जिसके चलते 10 मई को चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसी बीच एक फ्लैट में बड़ी संख्या में फर्जी वोटर आइडी कार्ड मिलने से हड़कंप मच गया है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने पार्क व्यू अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 115 से प्रिंटर जब्त तक लिए हैं। अब इस मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई है। जानकारी के मुताबिक, यह फ्लैट मंजुला नंजामुरी के नाम पर है और फिलहाल इसमें राकेश नामक युवक किराए पर रहता है। बताया जा रहा है कि वह एक चुनावी उम्मीदवार का करीबी है।
मामले में जहाँ भाजपा ने आरोप लगाया कि, यह अपार्टमेंट एक कांग्रेसी नेता का है और कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए बेइमानी पर उतर आई है। वहीं भाजपा के आरोपों के बाद कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पलटवार करते हुए बुधवार को सबूतों के साथ दावा किया कि, नंजामुरी भाजपा की पार्षद हैं। उन्होंने कुछ न्यूज रिपोर्ट्स को दिखाते हुए कहा कि, निगम चुनाव में हारने वाले उम्मीदवारों में भाजपा की नंजामुरी का भी नाम शामिल है। अभी नंजामुरी एचएमटी वार्ड से पार्षद हैं। सुरजेवाला ने साथ ही दावा किया कि नंजामुरी के बेटे राकेश का नाम भी 2015 के निगम चुनाव में भाजपा की लिस्ट में था।
"In RR Nagar constituency, in Apartment Number 115, 9746 Voter IDs were recovered.
EC has said that the apartment belongs to Manjula Nanjamari. She is a BJP leader & ex-BJP Corporator. She has rented the flat to her son Rakesh, also a BJP leader": @rssurjewala#BJPDramaExposed pic.twitter.com/nVt4XEc4Cp
— Karnataka Congress (@INCKarnataka) May 8, 2018