देहरादून: फर्जी रजिस्ट्री कर जमीन कब्जाने एवं फर्जी महिला को खड़ी कर जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवाने के आरोप में दो शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले के अनुसार, 6 फरवरी को चांद सय्यद पुत्री नूर मोहम्मद उर्फ कविता चौहान निवासी टर्नर रोड क्लेमेंट टाउन हॉल निवासी फ्लैट नंबर 211 द्वितीय तल दौलत नगर सांताक्रुज मुंबई द्वारा एसआईटी भूमि देहरादून में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें उनके द्वारा आरोप लगाया गया था, कि क्लेमेंट टाउन में उनकी 5 बिस्सा जमीन है। जो वर्ष 2004 मैं उन्होंने खरीदी थी एवं जमीन की चारदीवारी की हुई थी।
उक्त जमीन को उन्होंने अपने पड़ोसी मासूम की देखरेख में दी थी, लेकिन कुछ माह पूर्व आदिल नाम के व्यक्ति ने उक्त जमीन पर कब्जा कर लिया। इस बार चांद सय्यद मुंबई से आकर देहरादून आई एवं आदिल को कब्जा करने के संबंध में पूछा तो उसने बताया कि यह जमीन मैंने चांद सैयद से खरीदी है। इस पर चांद सैय्यद द्वारा बताया गया कि चांद सैय्यद तो मैं हूं, लेकिन आदिल द्वारा कहा गया नहीं मैंने जिस चांद सैयद से जमीन खरीदी है, वह असली है व वह मर चुकी है। इस पर दोनों पक्षों का विवाद हो गया, जिस पर एसआईटी भूमि द्वारा जांच की गई एवं जांच के दौरान थाना क्लेमेंट टाउन को मुकदमा दर्ज करने हेतु कहा गया। थाना क्लेमेंट टाउन पर वादिनी चांद सैयद की तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 103/2018धारा 447/467/468/471/120बी आईपीसी दर्ज किया गया एवं विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना में पाया कि उक्त चांद सय्यद द्वारा जो वर्तमान में हिंदू धर्म अपनाकर कविता चौहान बनी हुई है, वही भूमि की असली स्वामी है, जिसने यह संपत्ति सुधीर भटनागर निवासी माजरा पटेल नगर से खरीदी थी एवं वादिनी मुंबई रहती है। जिस कारण वादिनी का यहां आना-जाना नहीं होता है। इसका फायदा उठाकर विपक्षी आदिल आदि ने 2014 में एक फर्जी महिला को चांद सैयद बना कर अपने हक में बैनामा करा दिया एवं उक्त बैनामा के आधार पर प्लॉट पर कब्जा कर लिया। जब व्यक्ति आदिल से पूछा गया कि, आपने जिस चांद सय्यद से जमीन खरीदी उसे सामने लाओ तो विपक्षी आनाकानी करने लगा। विपक्षी के जमीन खरीदते समय अकाउंट डिटेल मैं भी रुपयों का आदान-प्रदान नहीं हुआ है। विपक्षी द्वारा किसी प्रकार का कोई पैसा कोई रुपया लेन-देन नहीं किया गया है, ना ही विपक्षी द्वारा अपने पैन कार्ड में प्रॉपर्टी को शो किया गया है। फर्जी महिला चांद सैयद को अभियुक्त निसार अहमद एवं विश्व प्रियंका राठौर ने रजिस्ट्रार के सामने पहचान की है, जो भी आपराधिक षड्यंत्र के दोषी हैं। अभियुक्त आदिल एवं अभियुक्त निसार को उक्त मुकदमे में फर्जी बैनामा करने एवं आपराधिक षड्यंत्र करने कूटरचित दस्तावेज बनाने एवं अवैध रूप से प्लॉट पर कब्जा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में आदिल पुत्र इकबाल निवासी छोटा भारुवाला थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून व निसार अहमद पुत्र अब्दुल वहीद निवासी माजरा देहरादून शामिल हैं।