देहरादून: थाना कैंट पुलिस ने फर्जी रजिस्ट्री तैयार कर भूमि विक्रय कर धोखे से 24 लाख हड़पने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बीते रविवार वादी कमल कान्त गर्ग पुत्र जेएम गर्ग सिनर्जी हास्पीटल उद्दीवाला देहरादून द्वारा थाना कैंट पर लिखित तहरीर दी कि, सलमान पुत्र असल खान निवासी परवल उमेदपुर, इस्ट होप टाऊन, देहरादून नाम का व्यक्ति जो कि पेशे से प्रोपर्टी डिलर है, मार्च 2018 में सिनीर्जी अस्पताल, उद्दीवाला, देहरादून में आकर मुझसे मिला तथा ग्राम आमवाला परगना पछवादून, तहसील विकास नगर की भूमी खरीदने के लिये बताने लगा। इसके बाद उक्त व्यक्ति द्वारा अपने मित्र अफजल खान पुत्र बरकत खान निवासी मण्डी समिती रोड, आजाद कालोनी, सहारनपुर, उप्र के साथ मिलकर मुझे दो भूखण्डों जो कि आमावाला में स्थित है तथा भूखण्डों पर अफजल का स्वामित्व बताकर दिखाने लाये।
उसके बाद 29 मई को अफजल खान द्वारा भूमि खाता सं. 00149 खसरा नं0 456 मि. रकबा 334.44 वर्ग मीटर भूखण्ड एवं भूमि खाता संख्या 000155 खसरा नं0 456 मि0 रकबा 334.44 वर्ग मीटर भूखण्ड की रजिस्ट्री 29 मई उप निबंधक विकास खण्ड द्वितीय कार्यालय में प्रार्थी के पक्ष में रूपये 12 लाख प्रत्येक विक्रय पत्र कुल रूपये चौबीस लाख लेकर पंजीकृत कर दी। तत्पश्चात राजस्व अभिलेखो में अफजल खान के पश्चात प्रार्थी का नाम दर्ज हुआ तथा वर्तमान में चला आ रहा है।
प्रार्थी द्वारा उक्त भूखण्डो को अफजल खान से क्रय करने के दौरान व उसके पश्चात उक्त भूखंडो के पूर्व की मूल विकय पत्र मांगी जाती रही परन्तू अफजल खान द्वारा केवल अपने नाम पर दर्ज भूखण्डो के विक्रय पत्र ही दिये गये। तथा अपने से पूर्व के भू स्वामियों के विक्रय पत्र बार- बार मांगे जाने के पश्चात भी टाल मटोल करता रहा। जिस पर वादी द्वारा जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अफजल खान व सलमान द्वारा जो भूमी प्रार्थी को विक्रय की गयी उसकी पूर्व रजिस्ट्री दस्तावेज फर्जी व कूटरजित एवं कथित फर्जी व्यक्तियों द्वारा अपने नाम (अफजल खान) पर की गयी है। उक्त व्यक्तियों द्वारा मिलकर आपराधिक षड़यन्त्र के तहत धोखे से व कूट रजित दस्तावेजो व फर्जी कथित व्यक्तियों के आधार पर वादी को उक्त भूमि विक्रय कर रूपये चोबीस लाख की धनराशि ठग ली गयी है।
वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना कैंट पर मु0अ0स0-194/18 धारा 419,420,467,468,471,120 (b) भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है। विवेचना के दौरान सोमवार को थाना कैंट पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त अफजल पुत्र बरकत निवासी मंडी समिति रोड आजाद कॉलोनी सहारनपुर उत्तर प्रदेश को शिमला बायपास रोड, निकट सेंट जुड्स चौक, देहरादून से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।