हल्द्वानी। शहर में इन दिनों फर्जी पत्रकारों की बाढ़ सी आ गई है। कोतवाली, थानों व पुलिस चैकियों में अड्डा जमाये बैठे ये लोग फरियादियों पर खूब रौब गांठते देखे जा सकते हैं। ये लोग अपने को न्यूज चैनल का प्रतिनिधि बता कर अधिकारियों को भी दबाव में लेने का प्रयास करते हैं।
बात बन गई तो ठीक, नहीं तो खिसक लेते हैं। इतना ही नहीं नियमों की धज्जियां उड़ाने के साथ ही ये लोग अधिकारियों के सामने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पैरवी करने से भी नहीं चूकते है। इनके कृत्यों से अधिकारीगण ही नहीं, बल्कि आम आदमी भी खासे परेशान हैं।
सूत्र बताते है कि जिले के एक बड़े अधिकारी ने फर्जी पत्रकारों की लिस्ट बनाने के निर्देश अधीनस्थों को दिए हैं। इनकी पूरी लिस्ट तैयार कर बहुत जल्द इनके असल धंधे के साथ ही इनके न्यूज चैनलों की भी जांच की जाने की बात सामने आने वाली है, इसके बाद इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।