रुद्रप्रयाग: ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की प्रक्रिया बुधवार से शुरु हो चुकी है। पंच केदार गद्दीस्थल उखीमठ में बुद्वबार की रात्रि को महाअनुष्ठान किया गया, जिसमें भगवान केदारनाथ के रक्षपाल बाबा भकुण्ड भैरबनाथ की पूजा अर्चना कर उन्हें केदारनाथ के लिए प्रस्थान करवाया गया।
उखीमठ स्थित मंदिर में बुधवार शाम को बाबा भैरव नाथ की वैदिक परंपरा के अनुसार पहले तो बाबा की पूजा अर्चना की गयी फिर केदारनाथ जी के रावल भीमाशंकर लिग महाराज के द्वारा बाबा की विधिवत पूजा की गई। सैकडों की संख्या में मौजूद श्रद्वालुओं ने पूरी रात बाबा के भजनों व जयकारों से पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया। इस पूरे महाअनुष्ठान को हैलो उत्तराखंड की टीम ने कवर किया और आप को बता रहे हैं कि किस तरह से बाबा केदार की डोली प्रस्थान की प्रक्रिया होती है। आगे भी हम आप को केदारनाथ से जुडी हर बडी खबर दिखायेंगे।