रुद्रप्रयाग: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के पुत्र व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शौर्य डोभाल मंगलवार को रुद्रप्रयाग पहुंचे। यहां भाजपा जिला संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद शौर्य ने मीडिया से वार्ता की और इसे अपना व्यक्तिगत दौरा बताया।
शौर्य ने चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि हमारे देश में हर बात को राजनीति से जोडा जाता है जो कि ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं यहां विकास और सुझाव लेने के लिए आया हूँ, जिससे उत्तराखंड में विकास का नया खाका तैयार किया जा सके। राजनैतिक जमीन तलासने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे पार्टी संगठन से पिछले 10 वर्षों से जुड़े हैं और निकट भविष्य में पार्टी द्वारा जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जाएगी उसे निभाने के लिए वे पूर्ण रूप से तैयार हैं। प्रदेश सरकार के विकास कार्यों पर शौर्य ने कहा कि अभी सरकार को कम ही समय हुआ है, ऐसे मैं आंकलन किया जाना जल्दबाजी होगी। इस दौरान शौर्य कांग्रेस पर भी चुटकी लेने से नहीं चूके और कहा कि कांग्रेस को जल्दी आंकलन करने की आदत है लेकिन सरकार को अभी समय दिया जाना चाहिए।