रुद्रप्रयाग: आम जनता तक कानून की जानकारियां पहुंचाना और गरीब को भी न्याय दिलाने के मकसद से उच्च न्यायालय के निर्देशों पर इन दिनों प्रदेश के जिलों में अधिवक्ताओं को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय सभागार में मास्टर ट्रेनरों द्वारा जिलों के अधिवक्ताओं को ट्रेनिंग दी जा रही है। मौजूदा समय में सूचना प्रौद्योगिकी बढ़ाने और सबूतों में डिजिटलाइजेशन होने के कारण साक्ष्यों को साबित करने व उन्हें उचित माध्यम से प्रदर्शित करने के गुरु सिखाये जा रहे है।
जिला विधिक सेवा प्राधीकरण के माध्यम से यहां ट्रेनिंग प्रोग्राम रखा गया था जिसमें अधिवक्ताओं ने प्रतिभाग किया। ट्रेनिंग के मास्टर ट्रेनर ललित निमलानी व पूरण सिंह रावत ने बताया कि पूरे प्रदेश में यह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। कुमाॅयू मण्डल में ट्रेनिंग कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अब गढवाल क्षेत्र में ये कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।