श्रीनगर: आर्टिकल 370 हटने के बाद यूरोपीय सांसदों का एक दल कश्मीर दौरे पर है। 27 सदस्यों का डेलीगेशन बस के जरिए श्रीनगर पहुंचा। आर्टिकल 370 पर फैसले के बाद ये किसी विदेशी दल का पहला दौरा है।
कश्मीर जाने वाले यूरोपीय सांसदों की टीम में इटली के फल्वियो मार्तुसीलो, यूके के डेविड रिचर्ड बुल, इटली की गियाना जेनिसा, फ्रांस की जूली लिचेनटेक्स, चेक रिपब्लिक के टॉमस ज़ेकोवस्की, स्लोवाकिया के पीटर पोलाक और जर्मनी के निकोलस फेस्ट शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल के कुल 27 सदस्यों में से 22 दक्षिणपंथी समर्थक के तौर पर जाने जाते हैं। इन सदस्यों में वे नेता शामिल हैं जो इटली में परदेसियों के बसने के विरोधी हैं। ये सांसद यूके में ब्रेक्जिट का समर्थन करते हैं और कुछ सदस्य मुस्लिम विरोधी विचारधारा के भी माने जाते हैं।
EU सांसदों के दौरे के बीच श्रीनगर के कुछ हिस्सों में पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई हैं। साउथ कश्मीर में भी कुछ हिस्सों पत्थरबाजी की घटना हुई है। बता दें कि विदेशी मेहमानों के दौरे की वजह से घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया था।