देहरादून : केन्द्रीय राज्य मंत्री डा महेश शर्मा ने सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सीएम आवास में मुलाकात की। दोनों नेताओं ने प्रदेश के विभिन्न समस्याओं को लेकर अफसरों के साथ बैठक की। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिसमें तय किया गया कि उत्तराखंड राज्य में तीन नए संग्रहालय और साइंस सिटी की स्थापना की जाएगी। वन विभाग के विभिन्न मुद्दों पर भी तय किया गया कि अगले दो सप्ताह के भीतर सभी मुद्दों पर केन्द्रीय वन मंत्रालय और उत्तराखण्ड के अधिकारियों की एक बैठक बुलाकर ठोस कार्यवाही की जाएगी।
पौड़ी जिले में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली के जीवन पर 11 करोड़ की लागत से एक संग्रहालय, टिहरी में भागीरथी नदी के निकट 20 करोड़ की लागत से एक गंगा संग्रहालय और अल्मोड़ा में उदय शंकर अकादमी में एक संग्रहालय निर्माण किया जाएगा। केन्द्र सरकार द्वारा देहरादून में साइंस सिटी के लिए190 करोड़ रूपए दिए जाएंगे। इसके लिए जमीन की तलाश पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही अन्य शहरों में जनसंख्या के अनुसार दस से तीस करोड़ रूपए की लागत से साइंस सिटी की स्थापना की जाएगी। कोटद्वार-रामनगर कंडी मार्ग के विषय में भी केन्द्रीय मंत्री ने सकारात्मक पहल का भरोसा दिलाया।