मसूरी: शहर में होटल वर्कर्स यूनियन ने राज्य कर्मचारी बीमा योजना के निदेशक उत्तराखंड, के खिलाफ शहर में जुलूस निकालकर नारेबाजी की। शहर के पिक्चर पैलेस चौक से लेकर ईएसआई औषधालय, गाँधी चौक मसूरी तक रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही ईएसआई अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ को घंटो तक अस्पताल में बंधक बनाकर रखा।
होटल वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि, ईएसआई औषधालय में होटल वर्कर्स के लिए कोई सुविधा नही है। अस्पताल में कोई एंबूलेस की सुविधा नही है, डॉक्टर मात्र तीन दिन ही मसूरी आते है, जिससे लोगो को उपचार के लिए राजधानी जाना पड़ रहा है। ईएसआई के अस्पताल में पीने का पानी, शौचालय की भी सुविधा नही है। मजदूर नेताओं ने आरोप लगाया कि अस्पताल में दवाई की सुविधा भी उपल्बध नही है।