देहरादून: केंद्र से लौटे आईएएस आरके सुधांशु को आते ही शासन में अहम दायित्व दिया गया है। उनके आने के साथ ही सचिवालय में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के दायित्व में भी बदलाव किया गया है। आरके सुधांशु को सचिव शहरी विकास, सूचना प्रोद्योगिकी और आयुष शिक्षा का पदभार दिया गया है।
सचिवालय में हुए फेरबदल के अनुसार शासन ने सीनियर आईएएस राधा रतूड़ी से प्रमुख सचिव वित्त, आईएएस अमित नेगी से आवास सचिव, आयुक्त आवास और मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण हटाया गया। आईएएस नितेश झा से शहरी विकास का दायित्व हटाकर आवास सचिव, आयुक्त आवास और मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण का दायित्व सौंपा गया है।
आईएएस हरबंस चुघ सचिव आयुष आ आयुष शिक्षा का, रविनाथ रमन से सूचना प्रोद्योगिकी का पदभार हटा दिया गया। इनके अलावा पीसीएस मोहम्मद नासिर को एडीएम पिथौरागढ़ से हटाकर एडीएम टिहरी बनाया गया है। पीसीएस अधिकारी इलागिरी को एडीएम चमोली से हटाकर स्थानिक आयुक्त दिल्ली भेजा गया। जबकि पीसीएस मोहन सिंह से गढ़वाल मंडल विकास निगम का पदभार हटाकर उनको एडीएम चमोली बनाकर भेजा गया है।