रानीखेत: दोनों देशों की सेनाओं के बीच चल रहे युद्धाभ्यास के सबसे महत्वपूर्ण तीन दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण का कल सफलतापूर्वक समापन हो गया है। और इस प्रशिक्षण में भारतीय सैनिकों द्वारा दिखाए गए कौशल की इंग्लैंड के सैन्य अधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर खूब प्रशंशा की। इसी के साथ ही दोनों देशों के बीच चल रहे युद्धाभ्यास अपने अंतिम चरम पर है। इस सफल परीक्षण के पूरा होने की खुशी में समापन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दोनों देशों के सैनिक अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा अपने देश की कला को भी प्रदर्शित करेगे। इसके बाद जल्द ही भारतीय सेना की टुकड़ी युद्धाभ्यास के समापन पर स्वदेश लौट आयेगी।