देहरादून: विजिलेंस की टीम ने विद्युत विभाग के एक अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया है। विभाग के अधिकारी ने फैक्ट्री का स्थलीय निरीक्षण कर रिर्पोट लगाने की एवज में पंद्रह हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी।
दरअसल पुलिस के पास हरिद्वार निवासी द्वारा 27 दिसंबर को एक शिकायती प्रार्थना पत्र आया जिसमें बताया गया था कि उसके द्वारा सिडकुल कोटद्वार, पौड़ी स्थित भूखण्ड पर नैट फूड प्रोसेसिंग नाम से फैक्ट्री हेतु विद्युत कनेक्शन के लिए निर्धारित शुल्क जमा कराकर विधुत खण्ड़ कोटद्वार, पौड़ी में आवेदन किया था। जिसके लिए उसने कनेक्शन स्वीकृति हेतु विद्युत विभाग के सम्बन्ध में सहायक विद्युत निरीक्षक (विद्युत सुरक्षा) रुड़की जोन, रुड़की, हरिद्वार की स्थलीय निरीक्षण रिपोर्ट आवश्यकता हेतु पत्रावली तैयार कर सहायक विधुत निरीक्षक कार्यालय रूड़की हरिद्वार में जमा करा दी थी।
इस सम्बन्ध में जब शिकायतकर्ता की मुलाकात विद्युत सहायक निरीक्षक से उनके कार्यालय में हुई तो सहायक निरीक्षक द्वारा फैक्ट्री का स्थलीय निरीक्षण कर रिर्पोट लगाने की एवज में पंद्रह हजार रूपए रिश्वत मागी गयी । लेकिन काफी आग्रह करने पर सहायक निरीक्षक रू0-12,000/- सुविधा शुल्क लेकर रिपोर्ट लगाने को राजी हो गया और शिकायतकर्ता को दिनांक 29-12-2017 की प्रातः रू0-12,000/- सुविधा शुल्क लेकर रूड़की स्थित कार्यालय में आने को कहा। जिसकी सूचना शिकायतकर्ता ने विजिलेंस टीम को दी थी। जिसके बाद आज टीम ने रिश्वत लेते हुए विद्युत विभाग के अधिकारी प्रमोद सिंह को रंगें हाथों गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की है।