देहरादून शहर में इलेक्ट्रिक बस का हुए ट्रायल रन, देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड का फ़िलहाल 30 बसें चलाने का प्रयास

Please Share
देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा देहरादून शहर में इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल रन का फ्लैग ऑफ़ कर शुभारम्भ किया।

देहरादून शहर में इलेक्ट्रिक बस का हुए ट्रायल रन, देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड का फ़िलहाल 30 बसें चलाने का प्रयास 2 Hello Uttarakhand News »

इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून की जनता को बधाई देते हुए कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत हुई है, और पर्यावरण की दृष्टि से यह उत्तराखण्ड के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी देहरादून के अन्तर्गत इस वित्तीय वर्ष में 30 बसें चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हमारा यह भी प्रयास रहेगा कि धीरे-धीरे मसूरी, ऋषिकेश और हरिद्वार तक इन इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का भी प्रयास है कि वर्ष 2030 तक पूरे देश को इलेक्ट्रिक बसों की ओर लाया जाए।
इस अवसर पर मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, विधायक गणेश जोशी एवं सीईओ स्मार्ट सिटी देहरादून आशीष श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की होंगी ऑनलाइन परीक्षाएं, 2500 पदों पर जल्द जारी होंगे भर्ती विज्ञापन

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज 830 नए कोविड-19 मरीज़, 513 हुए स्वास्थ्य, 12 की मौत

 

देहरादून शहर में इलेक्ट्रिक बस का हुए ट्रायल रन, देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड का फ़िलहाल 30 बसें चलाने का प्रयास 3 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like