एक महिला सहित तीन फर्जी पत्रकारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Please Share

-अरूण कश्यप

हरिद्वार: पुलिस ने मेडिकल स्टोर व डॉक्टरो से डिग्री दिखाने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे तीन तथाकथित पत्रकारों को गिरफ्तार किया, हालांकि बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। दरअसल मामला बुधवार का है। 15 अगस्त के अवसर एक महिला सहित तीन व्यक्ति फर्जी आई कार्ड बनाकर गांव में डॉक्टरो और मेडिकल स्टोर फार्मेशिस्ट से पत्रकार बनकर अवैध वसूली करने के लिए निकले। तीनों तथाकथित पत्रकारों को ग्रामीणों ने उस वक्त बंधी बना लिया जब वह घिससुपुरा गांव में एक डॉक्टर के कम्पाउंटर से डॉक्टर की डिग्री नहीं दिखाने की एवज में 15 हजार रुपये की मांग करने लगे।

एक महिला सहित तीन फर्जी पत्रकारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 2 Hello Uttarakhand News »

बता दें कि तीनों कथित पत्रकार पहले एक डॉक्टर की क्लिनिक पर पहुंचे। इस दौरान क्लीनिक में डॉक्टर मौजूद नहीं था जिसके बाद तीनो कथित पत्रकार कंपाउंडर से डॉक्टर और उसकी डिग्री देखने की मांग करने लगे। इस दौरान जब कम्पाउंडर डिग्री नहीं दिखा पाया तो तीनों कथित पत्रकारों मे उसे कार्रवाई करवाने की धमकी दी। कार्रवाई से बचाने के लिये तीनों कम्पाउंडर से 15 हजार रुपये की मांग करने लगे। इसके बाद कम्पाउंडर ने फोन कर मामले की सूचना डॉक्टर को दी। इसके बाद धीरे-धीरे डॉक्टर के क्लीनिक पर ग्रामीणों की भीड़ इकढ्ढा होने लग गई और तीनों कथित पत्रकारों को बंधक बना लिया। ग्रामीणों ने मामले की  सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक बने तीनो कथित पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान चौकी पर भी ग्रामीणों की भीड़ इकढ्ढा हो गई। जिसके बाद तीनों पत्रकारों ने ग्रामीणों से माफी मांगी और मामले को रफादफा कर दिया गया। वहीं पुलिस ने भी तीनो कथित पत्रकारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया और दोबारा क्षेत्र में नहीं आने की हिदायद दी।

You May Also Like